Best Online Classes for IAS Exam.
हम केवल पढ़ाते नहीं, बल्कि समझाते हैं।

यह online classes हमने स्टूडेंट्स की विशेष डिमांड पर शुरू की हैं। बहुत से स्टूडेंट्स काम या अपने शैक्षणिक संस्थान से छुट्टी न मिल पाने के कारण हमारी 15 दिवसीय क्लास नहीं कर पाया करते थे। बहुत सी गृहणियां भी ऐसी ही लाचारी व्यक्त किया करती थीं। जो स्टूडेंट्स 15 दिवसीय क्लास करके जाया करते थे, उनका भी यही आग्रह रहता था कि उनकी पढ़ाई का सिलसिला किसी माध्यम से AFE के साथ बना रहे।

इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने यह निश्चय किया कि स्टूडेंट्स की इन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाया जाना चाहिए। फलस्वरूप AFEIAS की यह ऑनलाइन क्लासेज आपके सामने हैं।

Course Details

  • सामान्य अध्ययन की पूरी पढ़ाई- Prelims और Mains दोनों की
  • CSAT (Pre GS-2) की तैयारी, रणनीति और अभ्यास
  • उत्तर-लेखन की तैयारी एवं अभ्यास
  • General English और जनरल हिंदी की तैयारी
  • विश्लेषणात्मक क्षमता का विकास
  • करेंट अफेयर्स पर लेक्चर्स
  • 1000 घंटों से अधिक के lectures
  • निबंध-लेखन की तैयारी एवं अभ्यास
  • साक्षात्कार की तैयारी
  • प्रीलिम्स के प्रश्नों का अभ्यास
  • UPSC की मानसिक तैयारी
  • अन्य आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारियां।

Important Points

  • कॉस्ट-इफेक्टिव : लाखों रुपये बहाने की आवश्यकता नहीं है।
  • क्लासेज को कभी भी, कहीं भी अपनी सुविधा के अनुसार सुना जा सकता है।
  • तैयारी के लिए बड़े शहरों में धक्के खाने की आवश्यकता नहीं है।
  • समय की बहुत बचत होती है।
  • हमारी पूरी कोशिश इस बात पर है कि विषयों पर आपकी मजबूत पकड़ बन सके और आपमें विश्लेषण करने की ज़बरदस्त क्षमता विकसित हो सके।
  • यह तैयारी का सम्पूर्ण solution है।
  • अपने घर पर ही रहकर श्रेष्ठ संसाधनों से पढ़ाई की जा सकती है।
  • यह अपने कॉलेज, स्कूल या जॉब के साथ आसानी से किये जाने वाला कोर्स है।
  • हमारे लेक्चर आपको पढ़ाएंगे नहीं, बल्कि समझायेंगे।

Other Information

  • 90 प्रतिशत लेक्चर्स डॉ. विजय अग्रवाल लेंगे।
  • लेक्चर्स हिंदी भाषा में होंगे। लेकिन इस तरह से कि English Medium वाले भी लाभ उठा सकते हैं।
  • नोट्स स्टूडेंट को खुद ही बनाने होंगे। सफलता केवल स्वयं के नोट्स ही दिला सकते हैं।
  • प्रत्येक वीडियो को सीमित बार ही देखा जा सकता है। पर कम से कम 3 बार की अनुमति तो होगी ही। अतः video का उपयोग सोच-समझकर करें ।
  • कोर्स की वैधता 1 साल है। स्टूडेंट कितना समय देता है यह इस पर निर्भर करेगा ।
  • कोर्स में रजिस्टर करते ही कोर्स शुरू हो जाता है और इसके Videos आप अपनी सुविधा अनुसार देख सकते हैं।
  • इसके लिए 2+ Mbps के internet स्पीड की आवश्यकता हो सकती है।
  • Mobile Specification- Android version 7 या उसके ऊपर का version
  • Compatible web browsers- Updated Google Chrome, Firefox or Microsoft Edge, IOS - Safari

Who Should Join

  • जो अपने लक्ष्य के प्रति जागरुक, गंभीर एवं समर्पित हैं।
  • गृहणियां, जो UPSC की तैयारी घर की ज़िम्मेदारियों के साथ करना चाह रही हैं।
  • वे इच्छुक उमीदवार, जो किसी कारणवश बड़े शहर नहीं जा सकते या महंगे कोचिंग संस्थानों में दाखिला लेने में असमर्थ हैं।
  • जो स्टूडेंट्स कॉलेज या स्कूल की पढ़ाई के साथ UPSC की तैयारी कर रहे हैं।
  • कामकाजी पुरुष एवं महिलाएं, जो अपने जॉब के साथ-साथ UPSC की भी तैयारी कर रहे हैं।
  • उन उम्मीदवारों के लिए भी जो UPSC के अलावा PSC या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

Videos Pre-recorded हैं जिन्हें हम समय के अनुसार revise करते रहते हैं।

85 प्रतिशत लेक्चर्स डॉ. विजय अग्रवाल सर लेंगे।

लेक्चर्स हिंदी भाषा में होंगे। लेकिन इस तरह से कि English Medium वाले भी लाभ उठा सकते हैं। उन्हें अगर हिंदी समझ आती है तो कोई दिक्कत नहीं होगी।

नोट्स स्टूडेंट को खुद ही बनाने होंगे। सफलता केवल स्वयं के नोट्स ही दिला सकते हैं। टॉपर्स के नोट्स मार्केट में बिकते हैं और लोग खरीदते भी हैं लेकिन स्टूडेंट्स यह नहीं समझ पाते की टॉपर्स के नोट्स इसीलिए बिक रहे हैं क्यूंकि उन्होंने खुद बनाये थे। यानी सफलता के लिए खुद के नोट्स बनाना ज़रूरी है। खुद जब नोट्स बनाते हैं तो उससे विषय पर पकड़ बहुत अधिक हो जाती है क्यूंकि उस प्रक्रिया में मेहनत करनी होती है।

प्रत्येक वीडियो को सीमित बार ही देखा जा सकता है। पर कम से कम 3 बार की अनुमति तो होगी ही।

कोर्स में signup/register करके खरीदा जा सकता है। पेमेंट करते ही कोर्स शुरू हो जाता है और इसके Videos आप अपनी सुविधा अनुसार online अपने phone या laptop में देख सकते हैं।

इसके लिए 2+ Mbps के internet स्पीड की आवश्यकता हो सकती है। Mobile Specification- Android version 7 या उसके ऊपर का version Compatible web browsers- Desktop - Updated Chrome or Firefox, Android- Updated Chrome or Brave browser, IOS – Safari

Videos इस प्रकार से बनाये गए हैं कि स्टूडेंट्स को समझने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। अगर कोई doubt होता है तो अच्छा होता है कि उसे स्टूडेंट खुद मेहनत करके सुलझाए, इससे समझ का भी विस्तार होता है। हम किसी भी प्रकार के झूठे वादों में विश्वास नहीं करते इसलिए doubt solving की सुविधा हमारे यहाँ उपलब्ध नहीं है।

नहीं। इस कोर्स में केवल Compulsory Subjects पढ़ाये जायेंगे।

सामान्यतः एक वीडियो 15 से 32 मिनट का होता है।

आप Free demo join करके देखें उसमें answer writing का demo भी दिया हुआ है। आपको model answer दिया जायेगा और साथ में एक वीडियो भी दिया जायेगा कि किस प्रकार आप स्वयं का मूल्यांकन करेंगे और किस प्रकार आपको इसका उत्तर सोचना चाहिए था?

आई.ए.एस. की परीक्षा में कोई भी कोचिंग केवल आपको सफलता नहीं दिला सकती। अगर ऐसा कोई दावा करता है तो वह सही नहीं है। क्लास का उद्देश्य स्टूडेंट में टॉपिक के प्रति समझ पैदा करना होता है ताकि वह जब किताब पढ़े तो उसे समझने में ज़्यादा कठिनाई न आये। तैयारी स्टूडेंट पर ही निर्भर करती है जो कि किताब पढ़कर, नोट्स बनाकर, प्रैक्टिस करके और बार-बार revision करने से होती है। इसीलिए हम अपने स्टूडेंट की सफलता का श्रेय भी कभी लेना पसंद नहीं करते।



MIG- A-121, 1st Floor, P and T Road, Near Sharda Vidya Mandir Foundation School, Kotra Sultanabad, Bhopal(MP). Pin-462003

Contact Us

+91 8103515516
info@afeias.com

Follow Us


© 2023 AFEIAS. All Rights Reserved.